आजाद/कोटरा एस एच ओ रमेश चंद्र मिश्रा का स्थानांतरण जालौन मुख्यालय में हुआ। आज कोटरा थाना में नगर के गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। उनके 6 महीने के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें माला पहनाकर एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। पुलिस स्टाफ ने उन्हें मालाएं पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके प्रति अपने भाव स्पष्ट किए।
पूर्व चेयरमैन मूलचंद्र बुधौलिया ने उन्हें शाल उड़ाकर सम्मानित किया एवं स्वस्थ रहने की कल्पना की। नगर के गणमान्य लोग पूर्व चेयरमैन आजाद कादरी,राकेश स्वामी,भाजपा नेता मनीष व्यास,प्रदीप कुमार त्रिपाठी,सेक्टर अध्यक्ष रोहित गुप्ता,भाजपा नेता अंकित गुप्ता,रामराजा तिवारी,अभिषेक त्रिपाठी एवं राकेश पटेरिया और अन्य पत्रकार साथी भी मौजूद रहे।