- कोटरा पुलिस की छापामार कार्रवाई
- थाना अध्यक्ष ने जप्त किया अवैध जुआ
उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के थाना कोटरा अंतर्गत आने वाले ग्राम बिनौरा में कोटरा के नवागंतुक थाना अध्यक्ष आरके सिंह के नेतृत्व में जुआ पकड़ा गया। ग्राम में कन्हैयालाल के खेत के पास बबूल के पेड़ के नीचे बेधड़क जुआ खेल रहे थे। जिन्हें कोई आशंका नहीं थी कि उनका जुआ का यह अड्डा पकड़ा जाएगा।
थानाध्यक्ष आरके सिंह एवं एसआई राकेश सिंह हमराही अंकित मिश्रा ,जीतेंद्र, अजीत लक्ष्मण ने चारों तरफ से दबिश और सभी जुआ खेलने वाले को सबूत समेत पकड़ लिया।
जुआ खेलने वाले सुनील कुमार, अमर सिंह बाबुल चौधरी ,भरत कुमार ,शैलेंद्र ब्रजेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह सभी को पकड़ा और जुआ एक्ट में पाबंद करके जमानत पर छोड़ा गया।
जामा तलाशी में 2420 और माल फड़ में 5480 रुपए की राशि थी।
यह कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष का कहना है कि उनके क्षेत्र में किसी भी अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। और अपराधी अपराध करने की सोचें ना तो उसके लिए बेहतर रहेगा।
इस कार्रवाई के बाद ग्राम में जुआ खेलने वाले और अपराधियों के बीच दहशत है।